◆ कृष्णा मंदिर यूला कंडा हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिले में स्थित है। यह कृष्णा मंदिर प्रमुख धार्मिक स्थल है, जो कि,समुद्र तल से लगभग 12,770 फीट की ऊंचाई पर स्थित है। यहाँ भगवान कृष्ण को अद्धभुत व शक्तिशाली रूप में पूजा जाता है l यह कृष्ण मंदिर विश्व में सबसे ऊँचे कृष्ण मंदिर के नाम से भी जाना जाता है l यह जगह अल्पइन जंगल,हिमालयी बुग्याल,हिमशिखर, प्राकृतिक और शांति के लिए भी प्रसिद्ध है।
मंदिर तक पहुँचने के लिए कठिन और रोमांचक पैदल यात्रा है, यूला खास गाँव से मंदिर तक 12 km ट्रेक है,जो हरे-भरे जंगलों, बर्फ से ढकी चोटियों और शांत घाटी से होकर गुजरता है। यहां का मौसम अक्सर ठंडा रहता है l
यूला कंडा का यह कृष्णा मंदिर स्थानीय संस्कृति और धार्मिक मान्यताओं का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है, मंदिर व झील का निर्माण पांडवो ने अज्ञातवास के दौरान किया था l यहाँ हर साल कृष्ण जन्माष्टमी में मेला लगता है l साल भर सैकड़ों भक्त यहाँ दर्शन करने आते है l
Overview
◆ अन्य दर्शनीय स्थल : सांगला, रकछम, छितकुल, रिकांगपिओ, कल्पा
◆ क्षेत्र : किन्नौर, हिमाचल प्रदेश
◆ यूला कंडा ट्रेक दूरी : 12 किमी
◆ ट्रेक श्रेणी : आसान से मध्यम श्रेणी
◆ अधिकतम ऊँचाई : 12,700 फीट
◆ शिमला से शिमला : 4 रात्रि – 5 दिन
◆ रात्रि विश्राम : होटल/होम स्टे/टेंट (ट्रिपल शेयरिंग)
◆ परिवहन व्यवस्था : टेम्पो ट्रेवलर्स गाड़ी 12/14/17/26 सीटर
◆ भोजन व्यवस्था : नाश्ता, दिन का भोजन, रात का खाना