Overview
◆ केदारनाथ-तुंगनाथ
◆ क्षेत्र :- गढ़वाल मंडल, केदारखंड उत्तराखंड
◆ उच्चतम ऊंचाई:- 12070 फीट
◆ हरिद्वार से हरिद्वार
◆ यात्रा अवधि :- 4 रात – 5 दिन
◆ रात्रि विश्राम :- स्विस कैंप/कॉटेज (केदारनाथ 1 कमरा)
◆ भोजन योजना:- नाश्ता और रात का खाना
◆ परिवहन :- स्विफ्ट डिजायर कार, एर्टिगा कार, टेम्पो ट्रेवलर्स गाड़ी
•••••••••••••••••••••••••••••••
◆ यात्रा परिचय :-
◆ केदारनाथ धाम (सबसे ऊँचाई पर स्थित ज्योतिर्लिंग) :- भगवान केदारनाथ/केदारेश्वर/बाबा केदार/केदारखंड देवों के देव महादेव को समर्पित एक मंदिर है
◆ तुंगनाथ मंदिर (सबसे ऊँचाई पर स्थित शिव मंदिर) :-
तुंगनाथ केदार मंदिर पंचकेदार मंदिर समूह में से एक है । यह मंदिर विश्व का सबसे ऊंचा शिव मंदिर माना जाता है। तुंगनाथ मंदिर समुद्र तल से 12070 फीट की ऊंचाई पर स्थित है। तुंगनाथ जी की यात्रा चोपता से शुरू होती है, जिसे उत्तराखंड में मिनी स्विट्जरलैंड कहा जाता है।
इन मंदिरों के उच्च हिमालयी क्षेत्र में स्थित होने के कारण इन मंदिरों के कपाट शीतकाल में बंद कर दिये जाते हैं । गर्मियों के छह महीनों (लगभग मई से नवंबर) के बीच मंदिरों के कपाट भक्तों के दर्शन के लिए खोले जाते हैं ।